Ticker

6/recent/ticker-posts

धरने पर बैठे छात्र नेताओं का आरोप सांसद के गोद लेने के बाद अस्पताल की दशा हुई दयनीय





 बैरिया, बलिया।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र     सोनबरसा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार से     छात्रनेताओं ने क्रमिक अनसन शुरू कर दिया है।     छात्रनेताओं का आरोप है कि जब से सांसद ने इस     अस्पताल को गोद लिया है तब से इस अस्पताल की    दशा दयनीय हो गयी है।

 यहा की दवाएं बाहर बेच दी जाती है कोई भी जाँच सरकारी अस्पताल में नही होता, अस्पताल का x ray डॉक्टर मान्य नही करते। जिससे क्षुब्ध होकर सभी छात्रसगठनो ने आंदोलन कर रहे है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्रसगठन के प्रदेश सचिव नितेश सिंह ने कहा कि जब से सांसद महोदय ने सोनबरसा अस्पताल को गोद लिया है तब से यहाँ की स्थिति दयनीय हो गयी है इससे मैं निवेदन करता हु की अब सांसद जी इस अस्पताल को गोद से उतार दीजिये और कुछ करना ही है तो  इस अस्पताल को भरस्टाचार मुक्त कीजिये। 

आंदोलन करियो की मांग है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में डॉक्टरों की उपस्थिति नियमित किया जाए।सभी जाँच तथा x ray अस्पताल में हो,एक महिला डॉक्टर को चौबीस घंटे किया जाए रैबीज के इंजेक्शन की उपलब्धता हो,हड्डी तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति हो।

क्रमिक अनशन में सोनू गुप्ता,अंशुमान सिंह पूर्व महामन्त्री दुबेछपरा,बबलू बाबा, रवि मौर्या पूर्व अध्यक्ष, किशन ओझा, राणा सुधाकर सिंह,शशिभूषण यादव, आदित्य मिश्रा गोलू,नीलेश सिंह,मुकेश कुँवर,अमित पाठक आदि छात्रनेता उपस्थित रहे। आंदोलन के समर्थन के बसपा नेता अंगद मिश्रा, भीखा छपरा के पूर्व प्रधान जनार्दन राम, बलिया के छात्रनेता पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के सयोंजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू, आदित्य प्रताप सिंह,रोहित सिंह आदि ने इस आंदोलन का समर्थन किया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश यादव लालू ने तथा संचालन राहुल सिंह ने किया।

डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments