हल्दी,बलिया।। थाना क्षेत्र के परसिया गाँव में स्थित पराशर मुनि के आश्रम के समीप लगे आर ओ प्लाटं के ऊपर का दो सोलर पैनल चोरों ने सोमवार की रात खोल ले गये।
जल निगम की ओर से लगा आरओ प्लांट में तीन तीन सौ वाट का सोलर पैनल लगाया गया था।जिसमें दो पैनल चोर खोल ले गये।तीसरा भी खोलने का प्रयास किया गया है लेकिन बीच में ही टूटकर छतिग्रस्त हो गया है।
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।बुधवार को ग्राम प्रधान नागेंद्र सिंह उर्फ कल्टू सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना हल्दी पुलिस को दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट/सन्तोष तिवारी
0 Comments