Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क महा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन






सिकन्दरपुर, बलिया।। स्थानीय जलाली पुर चट्टी पर स्थित आरबीएल पाली क्लीनिक द्वारा आरबीएल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में डॉ डी राय एवं डॉ प्रियंका राय के नेतृत्व में महा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 700  मरीजों को देखा गया।




शनिवार को आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों ने बीपी शुगर पथरी, हर्निया, प्रोटेस्ट एवं स्त्री रोग से संबंधित सभी लोगों का जांच एवं इलाज किया गया।




इस जांच शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर डी राय तथा डॉ प्रियंका राय के अलावा डॉक्टर अश्वनी राय फिजीशियन, डॉ जितेंद्र मिश्रा एमबीबीएस, डॉ एस एन सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ पी के सिंह आई स्पेशलिस्ट,डॉ जितेंद्र राव bds,डॉ शैलेन्द्र राय ने मरीजों को गहनता से देखा।



इस स्वास्थ शिविर में मऊ जिले से डॉ इजहार अहमद जनरल फिजिशियन, डॉक्टर इरशाद बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर इब्राहिम फिजिशियन एंड सर्जन ने भी मरीजों की जांच एवं जरूरी परामर्श दिया।
तथा कुछ जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरण किया।

वही लैब टेक्नीशियन के रूप में परी एवं विभा पैथालॉजी के डॉयरेक्टर अजय खर्रे ने अपनी पूरी टीम के साथ मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच कर रिपोर्ट दिया।

रिपोर्ट/इमरान खान









Post a Comment

0 Comments