Ticker

6/recent/ticker-posts

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी



हल्दी,बलिया।। बेलहरी ब्लॉक के बसुधरपाह गांव के पंचायत भवन पर शनिवार को एकात्म मानववाद प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार पांडेय सहित ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। 

 रिपोर्ट/सन्तोष तिवारी 

श्री पांडेय ने कहा कि प्रगतिशील आर्थिक विचार के प्रणेता एवं अंत्योदय के लिए आजीवन काम करने वाले महामानव पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सेवा और समर्पण का मंत्र हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनके विचार और दर्शन भारत की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने समय-समय पर विभिन्न चुनौतियों व समस्याओं के निराकरण के लिए अपने विचार-दर्शन से देश का मार्गदर्शन किया।

जयंती समारोह में युवाओं ने दीन दयाल उपाध्याय- अमर रहे का नारा भी लगाया। मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

 मौके पर ताराचन्द पाण्डेय, सुमित कुमार, हरेराम पांडेय, तारकेश्वर पाण्डेय, बिप्लव पाण्डेय, गोविंद, अनिल सिंह, ओमकार तिवारी, कमलेश, ठन ठन बाबा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments