सिकन्दरपुर, बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सौमेन्द्र राय उर्फ फुन्नु राय के लीलकर स्थित आवास पर एक जन चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधि करते हुए वक्ताओं नें कहा कि 2012 से 2017 तक समाज वादी पार्टी ने जो काम किया उसकी तुलना वर्तमान bjp के सरकार से कर लेना किसने कितना काम किया यह पता चल जाएगा। कहा कि डायल 100 डायल 108 दिया।
कहा कि वर्तमान सरकार में मजदूर की मजदूरी गई,ठेले खोमचे वाले सभी लोग घर आकर बैठ गए, जो हमारी जमीन गई उसकी कैसे भरपाई हो पाएगी।
पूर्व जिलापंचायत सदस्य अनन्त मिश्रा ने कहा कि
सभी दलों के लोग आपके बीच आएंगे, 2012 का निर्णय आपका था 2017 में भी निर्णय आपही का था दोनों का आकलन करिए, और 2022 में सोच समझ कर निर्णय लीजिएगा।
कहा कि पिछले 60 साल में बलिया में तीन पुल बने और अखिलेश यादव के 4 साल की सरकार में पांच पुल, विश्व विद्यालय, स्पोर्ट कालेज।
बलिया में सड़कों का जाल बिछा।बलिया में चंद्रशेखर जी के नाम पर विद्यालय बनाया ,कहा कि हमारी सरकार नें समाजवादी पेंशन देने का काम किया।
वर्तमान सरकार के पिछले चार वर्ष में सड़कों की दशा खराब है हर गांव की मुख्य सड़कें खराब है।
इस लिए आप लोग बहुत सोच समझ कर निर्णय लेना।
कहा कि आज भी जन समस्याओं को लेकर मोहम्मद रिजवी के नेतृत्व में हम लोग तहसील व थाने को घेरने का काम करते हैं। ये सरकार न नवजवानों की है ना गरीबों की हैं न बेरोजगारों की है।
अगर गरीब नवजवान व किसान का कोई नेता है तो सिर्फ और सिर्फ हमारे नेता अखिलेश यादव हैं।
कहा कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो उत्तर प्रदेश में चहुमुखी विकास होता है।
विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि
BJP के लोगों से पूछिए की आपने कितना विकास किया। भारत मे रेलवे,जहाज, यहां तक कि लाल किला भी बेचा गया आने वाली पीढ़ियां पूछेंगी जब यह सब बिक रहा था तब आप लोग कहां थे।
कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में इकाना स्टेडियम, पावर प्लांट ,it हब जैसे बहुत सारे काम हुए।
उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार होती है तो बलिया का किचहुमुखी विकास होता है।
जनचौपाल कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी नें कहा कि, सिकंदरपुर में अस्पताल की दुर्दशा है। कहा कि जब हमारी सरकार थी तब अस्पताल में 8 डॉक्टर अस्पाल में रखे गए थे।
कहा कि वर्तमान में इतना भ्रष्टाचार हो गया है की 10 रुपये की पैरासिटामोल खाकर बुखार ठीक हो सकता है परंतु दलालों की वजह से वो भी क्षेत्रीय विधायक के लोग हैं।
उनके दबाव में आकर डॉक्टरों को 1000 से 1500 की दवा लिखना पड़ रहा है।पूरे अस्पताल की दशा खराब है।यही बलिया का भी हाल है जहां छात्र आंदोलन कर रहे हैं, तथा Cms को हटाने की मांग कर रहे हैं। यहां जन प्रतिनिधि को कोई चिंता नहीं है।
कहा कि योगी जी नें पूरा सत्यानाश कर दिया है।
इनके जमाने मे ट्रांसफर जल रहा है 15 दिन से एक महीना का समय लग रहा है ट्रांसफार्मर आने में वो भी जल जा रहा है।
कहा कि तेल का दम बढ़ गया है,जब मनमोहन सिंह के राज में 5 रुपया बढ़ता था तो यही BJP के लोग सड़कों पर उतर आते थे हो हल्ला होता था।
कहा कि किसान आंदोलन कर रहा है,वह अपना हक मांग रहा है।
बिजली समस्या को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों घबराना मत हम हमारी सरकार आएगी हो बिजली के बिल माफ करेंगें।
जिला सचिव राजेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी सीपी यादव ,राजू जायसवाल,नवानगर ब्लॉक अध्यक्ष बब्लू सिंह,विवेक सिंह ,सुरेश सिंह,हरिचरण सिंह,रमेश चन्द्र शाहनी आदि लोग मौजूद रहे।
अध्यक्षता कन्हैया वर्मा नें किया तथा संचालन पूर्व जिलापंचायत सदस्य अनन्त मिश्रा ने किया।
डेस्क न्यूज़
0 Comments