Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेज उत्पीड़न में,पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


सिकन्दरपुर,बलिया।  थाना क्षेत्र के सिसोटार निवासिनी दीपमाला राय की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने पति धीरज राय समेत चार लोंगो पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।पीड़िता के सास को चालान न्यायालय कर दिया है।

आरोप है कि पति के साथ मिलकर सास विद्यान्ति देवी, ससुर भृगुनाथ राय और जेठ पंकज राय अक्सर शारीरिक व मानसिक रुप से उत्पीड़ित करते थे।

 तहरीर के मुताबिक बुधवार को परीक्षा दिलाने की बात कहने पर एक बार फिर पति धीरज ने न सिर्फ मारापीटा किया बल्कि जान से मारने की नियत से शरीर पर मिट्टी तेल भी छिड़क दिए।

 इस सम्बंध में  एसएचओ सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि उक्त तहरीर के आधार पर 307, 498 A, 323, 504, 506 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।वहीं सास विद्यान्ति देवी को चालान न्यायालय कर दिया।

डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments