Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार




हल्दी बलिया। पुलिस अधीक्षक और  क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में अवैध रुप से शस्त्र लेकर चलने  वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में  हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी

स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट डाकबंगला के पास से थानाध्यक्ष आर. एस. नागर और एस.आई. अमर जीत यादव ने चेकिंग कर रहे थे तभी मझौवां की तरफ से मोटरसाइकल  से तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये जो पास आने पर मोटर सायकिल की रोशनी में अचानक पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि शक होने पर पुलिस वालों द्वारा 15-20 कदम जाते- जाते मो0सा0 से भाग रहे तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया ।

 पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया। अमर कुमार राम S/O छोटकन राम R/O दयाछपरा PS बैरिया बलिया 2. धनजी पाण्डेय उर्फ अभिषेक पाण्डेय S/O तारकेश्वर पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय R/O दयाछपरा PS बैरिया बलिया 3. दिलीप कुमार राम S/O जयराम R/O महादन पुर थाना सहतवार।बताए जिनकी जामा तलाशी से 02 अदद अवैध तंमचा .315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तगणों के पास से बरामद मोटरसायकिल नं0- UP 60 AJ 5528 सुपर स्प्लेन्डर काला रंग को मौके पर ही आनलाईन 207 MV ACT  में सीज किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध आयुध अधिनियम धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं सुसंगत धारा का अभियोग दर्ज कर  माननीय न्यायालय को चलान  किया गया।

.....................

*प्रेस नोट थाना हल्दी जनपद बलिया*

*दिनांकः- 02.09.2021*

*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर* के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृव में अवैध रुप से शस्त्र लेकर चलने  वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में  हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता । 


             उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.09.2021 को थानाध्यक्ष हल्दी *श्री राम सजन नागर* व उ0नि0 श्री अमरजीत यादव मय फोर्स द्वारा उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश व निर्देश के क्रम में रोकथाम अपराध व अवैध रुप से शस्त्र लेकर चलने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डाक बंगला गायघाट के पास चेकिंग कर रहे थे तभी मझौवां की तरफ से मो0सा0 से तीन ब्यक्ति आते दिखायी दिये जो पास आने पर मोटर सायकिल की रोशनी में अचानक पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि शक होने पर पुलिस वालों द्वारा 15-20 कदम जाते- जाते मो0सा0 से भाग रहे तीनों ब्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये ब्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो अपना क्रमशः *1. अमर कुमार राम S/O छोटकन राम R/O दयाछपरा PS बैरिया बलिया 2. धनजी पाण्डेय उर्फ अभिषेक पाण्डेय S/O तारकेश्वर पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय R/O दयाछपरा PS बैरिया बलिया 3. दिलीप कुमार राम S/O जयराम R/O मादनपुर थाना सहतवार बलिया* बताए जिनकी जामा तलाशी से 02 अदद अवैध तंमचा .315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तगणों के पास से बरामद मोटरसायकिल नं0- UP 60 AJ 5528 सुपर स्प्लेन्डर काला रंग को मौके पर ही आनलाईन 207 MV ACT  में सीज किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध आयुध अधिनियम का अभियोग दर्ज कर चालान माननीय न्यायालय किया गया । 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-*

1. अमर कुमार राम पुत्र छोटकन राम निवासी  दयाछपरा थाना  बैरिया बलिया 

2. धनजी पाण्डेय उर्फ अभिषेक पाण्डेय पुत्र तारकेश्वर पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय निवासी दयाछपरा थाना बैरिया बलिया 

3. दिलीप कुमार राम पुत्र  जयराम निवासी मादनपुर थाना सहतवार बलिया 

*बरामदगी :-* 

1. 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोबाइल OPPO मोबाइल (बकब्जा अमर कुमार राम)

2. 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोबाइल रेडमी मोबाइल बरामद (बकब्जा अभिषेक पाण्डेय ) 

3. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 (बकब्जा दिलीप कुमार राम)

*पंजीकृत अभियोगः-*

1. मु0अ0सं0- 112/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी बलिया बनाम अमर कुमार राम

2. मु0अ0सं0- 113/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी बलिया बनाम धनजी पाण्डेय

3. मु0अ0सं0- 114/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी बलिया बनाम दिलीप कुमार राम

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*

1. थानाध्यक्ष श्री राम सजन नागर थाना हल्दी बलिया ।

2. उ0नि0 श्री अमरजीत यादव थाना हल्दी बलिया ।

3. का0 रामअवतार पटेल थाना हल्दी बलिया ।

4. का0 रजनीश कुमार थाना हल्दी बलिया ।

5. का0 अमन सिंह थाना हल्दी बलिया ।

6. का0 नितेश यादव थाना हल्दी बलिया ।

7. रि0का0 वीर सिंह यादव थाना हल्दी बलिया ।


*सोशल मीडिया सेल*

  *जनपद बलिया*


Post a Comment

0 Comments