सिकन्दरपुर, बलिया। (रिपोर्ट-सार्थक राय) उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में डीजल ,पेट्रोल ,गैस ,महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अगस्त क्रांति के अवसर पर चल रहे अभियान के तहत।
नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर नियाज अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनियर रोड जलालीपुर चट्टी स्थित खादी आश्रम के समीप से पैदल यात्रा निकाला, जो बस स्टैंड चौराहे से होते हुए, जलपा चौक,तहसील व नगरा मोड़ चौराहा से होकर एक बार पुनः वापस बस स्टैंड चौराहे पर पहुंच कर समाप्त हुवा, इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि अगस्त क्रांति के अवसर पर बलिया जनपद ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में 9 और 10 अगस्त को प्रत्येक जिले में विधानसभावार बेरोजगारी ,महंगाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं का उत्पीड़न, बहनों का उत्पीड़न, पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि, किसानों के लिए नौजवानों के लिए सड़क पर उतर कर कांग्रेसजन 4 किलोमीटर कि पद यात्रा किए हैं।
और भाजपा सरकार गद्दी छोडो़ के नारे के साथ , उन्होंने जनता से मांग किया कि जिन आशा और विश्वास से जनता ने उत्तर प्रदेश में योगी और देश में मोदी सरकार को बैठाने का काम किया था जनता के सारे बुनियादी सवालों पर, प्रदेश और देश की सरकार बिल्कुल फेल हो चुकी है, उन्होंने कहा कि इस सरकार का हम विरोध करते हैं, और मांग करते हैं की भाजपा सरकार गद्दी छोड़े।
प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द मिश्रा ने कहा कि देश में गद्दार सामंतवादी विचारधारा के लोग सत्ता में आज बैठे हुए हैं, उन्होंने कहा कि ये अंग्रेजो के दलाल थे ,अंग्रेजों की गुलामी करते थे जो सत्ता मे बैठे हुए लोग हैं। अगर इन गुलामों से मुक्ति चाहते हैं तो राहुल गांधी के नेतृत्व में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का काम करें।
पार्टी के सिकन्दरपुर नगर अध्यक्ष नियाज अहमद ने कहा कि यह पदयात्रा महंगाई ,बेरोजगारी, पेट्रोल के दामों मे वृद्धि के विरोध में निकला है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं की भाजपा सरकार जल्दी गद्दी को छोड़ें और 2022 में यूपी में कांग्रेसी सरकार बने।
इस अवसर पर मदन यादव प्रदेश सचिव , हृदयानंद पाण्डेय नवानगर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,नियामुल हक,सुमन्त मिश्रा,फिरोज अंसारी ,देवेन्द्र पाण्डेय आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments