Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ के पानी से तीन का ढहा दीवाल




हल्दी,बलिया।। (रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी) विकास खंड बेलहरी के हल्दी भदवरीया टोला व बजरहां ग्राम पंचायत में कुल तीन लोगों के दीवाल शनिवार को बाढ़ के पानी में जमीदोंज हो गया।

हल्दी के भदवरीया टोला निवासी नेमधारी यादव पुत्र स्व.हरदेव यादव के घर की दीवाल गिर गई।दूसरी ओर ग्राम पंचायत बजरहां के चैनछपरा निवासी सुनील गुप्ता व अभिषेक चौबे के मकान का दीवाल बाढ के पानी में धरासाई हो गया।

Post a Comment

0 Comments