हल्दी। (रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी)विद्युत उपकेंद्र सोनवानी की हालत बद से बदतर हो गई है, आलम यह है कि उसका छत कभी भी गिर सकते हैं।बारिश में इसकी छत से पानी लगातार टपकता रहता है।
इसकी वजह से विद्युत उपकेंद्र में लगे उपकरणों के जलने का हमेशा आशंका बनी हुई है।उपकेंद्र की स्थिति यह है कि मशीन (ट्राली) के ऊपर तिरपाल डालकर विद्दुत कर्मियों को काम चलाना पड़ता है।
यही कारण है कि बारिश होते ही सप्लाई बंद करनी पड़ती है या फाल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को पांच से सात घंटे ही बिजली मिल पाती है।उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।
वहीं तैनात कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम करते है विद्युत उप केंद्र सोनवानी का पूरा भवन जर्जर होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,बरसात में ट्राली जलने की संभावना बनी हुई है।
इससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है।नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों से मरम्मत करवाने की मांग की है।
0 Comments