Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगो के बिच देव दुत बन कर उतरे एनडीआरएफ के जवान



चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन,  लोगो को सुरक्षित निकाला

बलिया :[मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो] गंगा नदी का बढ़ते जलस्तर के कारण सदर तहसील के कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए है और लोगो में डर का महौल व्याप्त है। आज जिला प्रशासन की सूचना पर जिले में बाढ़ के दौरान राहत  बचाव के लिए तैनात इंस्पेक्टर डी. पी. चंद्रा के नेतृत्व में  एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने बाढ़ की पानी से घिरे ग्राम शनिचरी मंदिर टोला एवं निहोरानगर में बिना देरी किये रेस्कू ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया। 

यहां बता दें कि, इस अभियान में किसी भी तरह की जान व माल की हानि के बिना सभी फंसे लोगो को सुरक्षित निकाला जा रहा है। अभी तक की मिली सुचना के अनुसार  एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल तरीके से 42 लोगों को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया  है।  जिसमें39पुरुष, 03महिलाएं शामिल थे । मौके पर मौजूद  स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में अपना योगदान दिया. प्रशासन की चुस्ती और एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही के कारण  लोगों को सुरक्षित निकाल जा रहा है।  जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा एनडीआरएफ के इस साहसिक कार्य की खूब प्रशंसा की जा रही है। एनडीआरएफ के इस्पेक्टर डी. पी. चंद्रा ने बताया कि नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिले जैसे जालौन,  इटावा, औरैया आदि जिले बाढ़ से प्रभावित हुए है। उसी को ध्यान में रखते हुए बलिया में एक टीम तैनात की गई है। आज सुबह जिला प्रशासन के द्वारा खबर दिया गया की सदर तहसील के दो टोले  शनिचरी मंदिर व निहोरा नगर में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी घरों में घुस गया है और वहां के लोगों को बाहर निकालने की जरूरत है। जिसके आधार पर एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंची है और सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है I इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुनेद अहमद,सदर व तहसीलदार सदर भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments