रिपोर्ट- एजाज अहमद के साथ मु० सरफराज
स्थान -बलिया। सीएम योगी ने बलिया दौरे के दौरान बाढ़ की विभीषिका का हवाई सर्वेक्षण किया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में बाढ़ से प्रभावित लोंगो से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री भी वितरित किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर मीडिया ब्रीफिंग करते हुए प्रदेश सहित बलिया में बाढ़ के उपजे हालत और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे बचाव एवम राहत के कार्यों पर कहा कि
1-प्रदेश के गंगा के तटवर्ती क्षेत्र प्रभावित है।पूरे प्रदेश के अंदर 24 जनपदों के कुल 600 से अधिक आबादी के गावँबाढ़ की चपेट में है।राज्य सरकार द्वारा बचाव एवम राहत का कार्य चल रहा है ।इन सभी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बलिया आया हूँ।अभी तक इटावा,औरैया, जालौन,हमीरपुर,वाराणसी,गाजीपुर ,बलिया इन सभी जिलों का हवाई एवम स्थलीय सर्वेक्षण किया हूं।
2-बलिया में गंगा ,सरयू,टोंस से बाढ़ के हालात को देखा।। 112 राजस्व गावों में से 24 गावँ की सवा लाख आबादी प्रभावित है।वहा बचाव एवम राहत का कार्य चल रहा है । NDRF,SDRF,और पीएससी की जल पुलिस भी बचाव कार्यों में जुटी है।जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है।
3-सीएम योगी ने बताया कि प्रशाशन को निर्देश दिए गए है कि छोटी नौकाओं को नदी की तेज धारोओ में न जाने दिया जाय । NDRF,SDRF की बड़ी नौकाओं और स्टीमर के जरिये सवारी को सुरक्षित जगहों पर भेजा जाए। साथ ही जिन राहत शिविरों में महिलाएं है उनमें सुरक्षा चाकचौबंद की जाय।
4-वही जनपद बलिया में कोरोना महामारी का बेहतर नियंत्रण प्राप्त किया गया है । बलिया में एक भी पॉजिटिव केस नही है । यहां आक्सीजन कीआपूर्ति के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है वही तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच युद्ध स्तर पर कारवाई की जा रही है।
बाईट -योगी आदित्यनाथ-मुख्यमंत्री
0 Comments