सिकन्दरपुर, बलिया।। (रिपोर्ट-इमरान खान) समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक मंगलवार को स्थानीय डाक बंगला में आहूत की गई। इसमे आगामी विस चुनाव को देखते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि 2022 का चुनाव हमसब के लिए काफी अहम है। हमें अभी से चुनावी तैयारी में लग जाना है। प्रदेश व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर व्यक्ति को अवगत कराना होगा। ताकि लोग सरकार के झूठ व फरेब से अवगत हो सके और उसे माकूल जवाब दें। कहा कि महंगाई, लूट, हत्या, बलात्कार, चोरी, छिनैती आज प्रदेश की पहचान बन गया है। आम से लेकर खास तक कोई सुरक्षित नहीं है। हर साल एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी कर दी है।
इस दौरान प्रदेश नेतृत्व द्वारा बलिया जनपद के नवनियुक्त जिला सचिव सोमेंद्र कुमार उर्फ फुन्नु राय का डाकबंगला प्रांगण में फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्यासी भीष्म यादव नें कहा कि, सोमेंद्र राय के आने से पार्टी को मजबूती मिली है।
स्वागतोपरांत पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान सोमेंद्र राय(फुन्नु) ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका ईमानदारी से पालन करूंगा।
मेरा प्रयास होगा कि आगामी विधान सभा चुनाव में जनपद के सभी सीटों से पार्टी प्रत्याशी को जीता कर विधानसभा में भेजा जाए।
उन्होंने बताया कि सन 2012 से गांव की राजनीति में मैं आया और सपा नेता डॉक्टर मदन राय व मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी साहब ने ही मुझे राजनीति में लाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में परिस्थितियां बुरी हो गई हैं ।
कहा कि यह सरकार काम से ज्यादा प्रचार कर रही है। कहा कि सिर्फ राशन देकर जिला रही है, ना कोई व्यापार है ना कोई रोजगार के अवसर है।
6000 किसान को देकर 12000 उनके पैकेट से निकाल रहे हैं।मीडियम पर भी दबाव है।सारे मीडिया तालिबान को फोकस कर रहे हैं।
क्या देश के अंदर खबर नहीं है।आज तक अखिलेश यादव के कामों का फीता काटा जा रहा है। लोगों को समझाना पड़ेगा,क्योंकि लोग भ्रमित हैं, कहा कि कुछ मीडिया घराने सरकार के पार्टनर बने बैठे हैं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया करते हुए कहा कि पार्टी नें मेरे पर जो विश्वास किया है उसको निर्वहन करने के लिए जी जान लगा दूंगा।
इस दौरान डॉक्टर मदन राय, भीष्म यादव गुरुजलाल राजभर वीर बहादुर वर्मा बुड्ढा यादव देव नारायण यादव हृदय यादव खुर्शीद नेता रवि यादव अब्दुल्लाह खान नमो सिंह चंद्रमा यादव बबलू सिंह बबलू मिश्रा हीरामन यादव राजू मिश्रा आदि मौजूद थे। अध्यक्षता रामजी यादव तथा संचालन अनंत मिश्रा ने किया।
0 Comments