Ticker

6/recent/ticker-posts

बाढ़ का पानी कम होते ही शुरू हुवा लाल बालू का अवैध कारोबार




 बैरिया बलिया ।गंगा नदी के बाढ़ का पानी कम होते ही पुनः शुरू हो गया लाल बालू का अवैध कारोबार।शासन के रोक के बावजूद क्षेत्र के घाटों पर लाल बालू के तस्करो का कारोबार पुलिस की मिली भगत से फल फूल रहा।

          बैरिया थाना क्षेत्र के केहर पुर गंगा घाट पर बुधवार की देर रात लाल बालू लदी नाव आई और पूरे दिन बालू माफिया ट्रैक्टर से बालू ठिकाने लगाते रहे। शुक्रवार के दिन में लाल बालू लदी  नाव आई।

 बालू माफिया नदी के रास्ते बिहार के डोरीगंज, व कोईलवर से अबैध रूप से मंगा कर क्षेत्र में बेच रहे है।जानकारों की माने तो इस लाल बालू के खेल में बैरिया थाना के दो सिपाही लगे हुए हैं।

जानकारों का कहना है कि भले ही इन दो सिपाहियों कार्य क्षेत्र किसी दूसरे हल्के में है पर किसी भी क्षेत्र में अबैध कारोबार में इनका हाथ होता है।

 विगत 20 अगस्त को अबैध उगाही के लिए यही दो सिपाही दया छपरा ढाला पर खड़ी एक मोटरसाइकिल को उस समय उठा ले गए जब मोटरसाइकिल मालिक बाइक लॉक कर खेत में मवेसी हांकने गया था। 

दो दिनों तक मोटरसाइकिल के एवज में मिलने के लिए कह रहे थे। जिसका आडियो वायरल हुआ।वायरल होते ही दो दिन बाद बाइक लावारिस में चालान कर दिया गया। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षत्राधिकारी बैरिया को सौपी गई है।

     ग्रामीणों को माने तो पुलिस की मिली भगत से इस समय क्षेत्र में अबैध धंधा जोरो पर है।

Post a Comment

0 Comments