Ticker

6/recent/ticker-posts

एन एच के निर्माण हेतु छात्र नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिल सौंपा पत्रक



बैरिया बलिया।बुधवार को छात्रनेताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी बलिया से मिलकर एन एच 31 के  निर्माण हेतु पत्रक दिया। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्रसगठन के प्रदेश महासचिव नितेश सिंह ने बताया कि

           बलिया से मांझी तक एनएच 31 की दुर्दशा बहुत ही खराब हो गयी है। आए दिन इस मार्ग पर कोई न कोई वाहन दुर्घटना ग्रस्त होता रहता है। कई लोगो को यह सड़क अपना काल के गाल में समा चुकी है। इस सड़क पर ऐसे ऐसे गड्ढे बन गए है जिसमे छोटे वाहनों की क्या बात ट्रक तक फस जाते है फिर उनको किरान द्वारा निकाला जाता है।

     सोनबरसा से कर्णछपरा तक मार्ग बहुत ही खराब हो चुका था जिसका निर्माण किया गया लेकिन बनने के एक माह के अंदर ही उसकी स्थित पहले से भी बदतर हो गयी।

   इसी मार्ग पर बलिया सांसद का निवास तथा कार्यालय दोनों है , जब भी कोई बड़ी दुर्घटना या आंदोलन होता है तब सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एक नया शिगूफा छोड़ देते है कि बरसात बाद यह सड़क बनेगी कई बरसात बीत गए लेकिन एनएच 31 की हालत लगभग दस पन्द्रह सालों से नही सुधरी।

   अब हालत बहुत ही खराब हो गए है। अगर इसके सुधार हेतु अभी तत्काल कोई ठोस कदम नही उठाया जाता है तो हम सभी क्षेत्रीय लोगो के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सरकार आती है जाती है एन एच निर्माण का मुद्दा बना रहता है सभी का एक ही अमली जामा है मेरी सरकार आएगी तो मैं बनवा दूंगा लेकिन इसकी हालत साल दर साल बिगड़ती ही गयी।

    जिलाधिकारी बलिया ने एन एच आई अधिकारी से नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है

पत्रक देने वालो में राजकुमार यादव उपाध्यक्ष,प्रदीप गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष, धीरज तिवारी, सोनू गुप्ता पूर्व महामन्त्री दुबेछपरा,सुरेश कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments