Ticker

6/recent/ticker-posts

खलिहान की जमीन को खाली कराने को ग्राम प्रधान तारीक अज़ीज़ नें उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन





 सिकन्दरपुर, बलिया।।  

(रिपोर्ट- इमरान खान/नुरूलहोदा खान)

सिवानकला के ग्राम प्रधान द्वारा खलिहान की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को ज्ञापन सौंपा गया तथा हल्का लेखपाल को बर्खास्त करने की मांग की गई। 




ग्राम सभा सिवान कला के ग्राम प्रधान तारीक अजीज उर्फ गुल्लू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामवासियों नें नेमा के टोला में खलिहान की जमीन (आ0न0 1208) पर गांव निवासी  दीनानाथ पुत्र स्वर्गीय शंकर, कमल पुत्र नरेश अन्य के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर को ज्ञापन सौंपा।




पत्रक के माध्यम से ग्राम प्रधान ने कहा है कि खलिहान की जमीन को खाली किया जाना जनहित में अति आवश्यक है। 

जिस के संबंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए हल्का लेखपाल प्रेम शंकर यादव द्वारा खलिहान की जमीन को खाली कराने के बजाय अतिक्रमणकारियों से पैसा लेकर अतिक्रमण निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है। 

ग्राम प्रधान तारीक अजीज ने कहा है कि उक्त लेखपाल गांव में हर किसी कार्य के लिए 5000₹ से ₹10000 तक की खुले तौर पर वसूली कर रहे हैं। 


और विरोध करने पर हल्का लेखपाल द्वारा कहा जाता है की मैं अकेला थोड़ी न हूँ एसडीएम व तहसीलदार को भी पैसा देता हूं। ग्रामीणों ने कहा है कि इस भ्रष्ट हल्का लेखपाल को बर्खास्त कर दण्डित करने की कृपा करें।

कहा है कि उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर हल्का लेखपाल को बर्खास्त कर टीम गठित कर खलिहान की भूमि को पैमाइश करा कर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जाना अति आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments