Ticker

6/recent/ticker-posts

मातमी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न




आगामी त्योहार मोहर्रम ताजिया पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

सिकन्दरपुर, बलिया। उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार नायक की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर सभी मोहल्ले के सदर,अखाड़ेदारों व नगर के संभ्रांत लोगों संग  पीस कमेटी की आवश्यक बैठक बुलाई गई।             

 जिसमें क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र, SHO सिकन्दरपुर राजेश कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर डॉक्टर रविन्द्र वर्मा, अधिशासी अधिकारी सिकंदरपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


नगर के संभ्रान्त नागरिकों की मौजूदगी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने कहा कि आगामी मोहर्रम ताजिया का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करते हुये कोरोना संक्रमण कम हुआ लेकिन अभी खतरा बना हुआ है ऐसे में शासन की गाइड लाइन का पालन अवश्य करे।



कहा कि गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्व की भांति जिस तरह 2020 में मोहर्रम त्यौहार को मनाया गया था ठीक उसी तरह इस वर्ष भी मनाया जाएगा।

उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से कहा कि त्यौहार में आप लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने बच्चों को नियंत्रित करके रखे जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे।

उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान किसी के भी मन में किसी बात को लेकर कोई भी शंका हो तो हमसे डायरेक्ट संपर्क कर के अपनी बातों को रख सकते ,इसमें किसी भी तरह का संकोच ना करें।

उन्होंने नगर के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि त्यौहार के दौरान साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए।

तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ताजिया के रूट और इमाम चौकों के पास स्वयं जाकर निरीक्षण कर ले अगर किसी भी तरह के जर्जर तार या अन्य समस्या हो तो उसको दूर करें।

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि त्यौहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की अगर शंका हो तो तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दें तथा एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं।

इस अवसर पर डॉ रविंदर वर्मा बैजनाथ पांडे, बिहारी पांडे, मुमताज मेंबर, सदर इम्तियाज अंसारी, नजरुल बारी,इश्तियाक खान, निराले मुस्तफा, अहमद बाबू, मुस्तफा शाह, लाल बचन प्रजापति आदि लोग ।

Post a Comment

0 Comments