सिकन्दरपुर(बलिया) (रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम)14 अगस्त स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को श्री बजरंग महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने अपने कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में चयनित ग्राम सभा संदवापुर में स्वच्छता से संबंधित विविध गतिविधियों में भाग लिया।
सर्वप्रथम स्वयंसेवियों ने गाँव में स्वच्छ्ता जागरूकता रैली निकाली, जिसमें सफाई से होने वाले विभिन्न फायदों के बारे में नारे लगाए गए। इसके बाद घर-घर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हुए सभी से सफाई अपनाने का अनुरोध किया गया।
पर्यावरण की स्वच्छता के लिए प्राथमिक विद्यालय, हनुमान मंदिर एवं संत रविदास मंदिर पर जन भागीदारी से दो पीपल एवं दो बरगद के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ शंभू नाथ यादव ने प्राथमिक विद्यालय पर सभी को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई, इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह, शहबान अहमद सहित कई अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
वैभव वर्मा, अंजय कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक भारती, मनीष कुमार, आनंद गुप्ता, सुधीर कुमार, विक्की शर्मा, नवनीत कुमार, अंजली वर्मा, रितु यादव, पूनम यादव, विशाखा तिवारी, रिंकू चौहान, श्वेता, शिवांगी गोंड, शशि गौतम, आनंद शर्मा, सत्य प्रकाश, संजीत यादव, वैष्णवी गुप्ता, मनीषा, विभा गुप्ता, कृष्ण सोनी सहित अनेक स्वयंसेवियों ने स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में भागीदारी की।
0 Comments