बलिया।। (बलिया,डेस्क) रसड़ा की बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बुधवार को बलिया में दो नदियों के बीच में बाढ़ क्षेत्रों के बचाव के लिए मामला उठाया ।उन्होंने कहा कि बलिया जनपद 2 नदी सरजू एवं गंगा नदी के बीच है ।यहीं पर दोनों बड़ी नदियां आपस में मिलती है ।
बाढ़ के कारण वहां के लोग कहीं दूर जाकर अपना शरण लेते हैं तथा कुछ लोग अपने घरों की छतों पर तथा पानी से भरे हुए घरों में ही अपने सामानों की सुरक्षा करते हैं जिनके लिए रहते हैं जिससे उनको काफी परेशानी होती है ।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण महामारी फैलने की भी आशंका है। इसलिए नियम 56के तहत सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा की जाय।
जिससे पीड़ित लोगों को राहत मिल सके। इसपर सदन में चर्चा हुई तथा सम्बन्धित मंत्री ने जबाव दिया।इस क्रम में रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के चोगड़ा चट्टी पर विद्युत सबस्टेशन बनाने के लिए नियम 301के तहत मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बिजली सुविधा जनक मिलेगा।
इसी के साथ नियम 300के तहत विधानसभा मण्डप में डा अम्बेडकर का तैलीय चित्र लगाने का मामला उठाया । सूचना को सदन ने स्वीकृत कर लिया।
0 Comments