(By-इमरान खान)
सिकन्दरपुर, बलिया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हाकी प्रतियोगिता में ज्ञान कुञ्ज की टीम का रहा दबदबा
जिला में शिक्षा के क्षेत्र का अग्रणी विद्यालय ज्ञान कुञ्ज एकेडमी के बच्चों ने जिला मुख्यालय पर हाकी के जादूगर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर आयोजित हाकी प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न टीमों में सहभाग किया। इसमें ज्ञान कुञ्ज एकेडमी की A और B दो टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें ज्ञान कुञ्ज की B टीम ने सनबीम स्कूल बलिया को 3-2 से तथा दूसरा मैच विहान पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराकर फाइनल मैच बलिया स्टेडियम की टीम से खेलते हुए मैच का उपविजेता रहा है। विद्यालय परिवार छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दोनों टीमों के साथ खे शिक्षक आर०पी० सिंह और रितु सिंह को भी इस जीत पर बधाई दी साथ ही प्रबंध तंत्र द्वारा दोनों टीमों को मैडल और कीट देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरुप पाण्डेय जी ने खेल के महत्व और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में छात्रों को बताया और कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है इससे शरीर के साथ दिमाग भी स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय जी, प्रथम सहायक श्रीमती शीला सिंह, जे०पी० तिवारी, नीरज उपाध्याय, आर०पी० सिंह एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
0 Comments