Ticker

6/recent/ticker-posts

सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े भक्त




 नवानगर, बलिया।।   सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर क्षेत्र भर के मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. सिकन्दरपुर कस्बे के श्री चतुर्भुजनाथ मंदिर में सुबह से ही . लोगों नें बड़ी संख्या में भगवान शंकर की आराधना के लिए शिवालयों में पहुंच कर जल अर्पित किया।





सोमवार का दिन वैसे भी भगवान शिव को अति प्रिय है. इसमें भी सावन मास की सोमवारी को उनकी आराधना की जाए, तो इससे भगवान अति प्रसन्न होते हैं. यही वजह है कि पवित्र सावन मास की दूसरी सोमवारी के दिन देवाधिदेव महादेव को जल अर्पित करने के लिए देशभर के शिवालयों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

रिपोर्ट-सार्थक राय


Post a Comment

0 Comments