बलिया। (रिपोर्ट- मु० सरफराज,बलिया ब्यूरो) खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से, आंदोलन प्रतिज्ञा आजादी के 74 वर्ष बाद भी बलिया में सिर्फ रेफर हॉस्पिटल बन के रह गए हैं।
वाराणसी, मऊ, लखनऊ, जाने के लिए लोग होते हैं मजबूर रास्ते में हो जाती है इलाज के अभाव में मोत, मौतों की संख्या प्रतिदिन रेफर के वजह से बढ़ती जा रही है आंदोलन प्रतिज्ञा से जुड़े आधुनिक अस्पताल बनने तक माह में सिर्फ 2 घंटे अपने गांव मोहल्ले में धरने पर बैठे एक कदम अपने और अपने बच्चों के लिए आगे बढ़े इसी समस्या से निजात पाने के लिए भारत हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने अपने को ठान लिया है कि जब तक रिफर का सिलसिला बंद नहीं होगा तब तक हम लोग आंदोलन पर रहेंगे।
और यह बात अपने संगठन के माध्यम से श्री डॉ० वीके सिंह ने आज मीडिया कर्मी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गांव-गांव घर-घर जाकर हम लोग लोगों को जगाने का काम करेंगे और बलिया में हो रही रेफर के वजह से मौतों की संख्या को रोका जाएगा जब तक यह सिलसिला बंद नहीं होगा बलिया में मौतों का सिलसिला जारी रहेगा अब भारत हिंदू सेना ने जाग गया है और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ निद्रा में सोई हुई है जिससे जनता का उन्हें कोई ख्याल नहीं ऐसी सरकार को उखाड़ फेंको जिससे जनता का कोई ख्याल नहीं हो।
आइए सुनते हैं डॉक्टर बीके सिंह के जुबानी क्या कर रहे हैं।
0 Comments