वैक रेकॉर्ड बुक इंटरनेशनल ने जारी किया विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र।
विश्व की पहली लघु फ़िल्म जिसमे 10 देशो के नवोदित कलाकारों ने किया है अभिनय।
नई दिल्ली।
ऑक्सीजन की विश्व व्यापी समस्या को मद्देनजर रखते हुवे सर्व धर्म समभाव,विश्व शांति के लिए कृत संकल्पित संगठन धराधाम इंटरनेशनल नें ऑक्सीजन के महत्व एवम पर्यावरण संरक्षण को आमजन तक पहुचाने के लिए ऑक्सीजन नाम से डाकोमेंट्री फ़िल्म बनाई गई।जिसे वैक रिकॉर्ड बुक इंटरनेशनल के प्रमुख ज्योति बी बजाज द्वारा विश्व खिताब दिया गया।यह फ़िल्म दुनिया की पहली लघु फ़िल्म बन गयी जिसमे 10 देशो के नवोदित कलाकारों के साथ इस कोरोना महामारी वर्चुवल शूट किया गया है।और गैर व्यावसायिक फ़िल्म है।इसको लेकर सभी मे हर्ष व्याप्त है।
धराधाम के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय,डॉ.प्रेम प्रकाश ,डॉ. शम्भू पवार एवम निदेशक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन फ़िल्म के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह व पटकथा लेखक सत्यप्रकाश सिंह एवम महेश ओझा है। गीत डॉ .विकास चतुर्वेदी व संगीत अशोक राव ने दिया है। कैमरामैन आदित्य, स्किन्दर यादव एवम फ़िल्म एडिटर विवेक शर्मा है।
फ़िल्म में मुख्य रूप से अमेरिका से डॉ रामकृष्ण शाह,लंदन से डॉ सतनाम देवचाकर,केन्या से ग्लैडी मकंबुरी,रिज़ा जापान,प्रो डॉ इवान क्रोसिया,सावसीन ट्यूनीसिया,जेसी लेन एस्टेरा अर्गाबियो (इक्के की रानी)फिलीपीन्स, बांग्लादेश से निपा अख्तर, डॉ. प्रेम प्रकाश बैंकॉक रत्नाकर त्रिपाठी,फ़िल्म अभिनेत्री एंकर डॉ. करिश्मा मानी, अंतरराष्ट्रीय लेखक व पत्रकार डॉ. शम्भू पंवार,डॉ निक्की शर्मा,डॉ सुनीता खोकर,डॉ अंशुपाल एसोशिएट डाइरेक्टर नागेंद्र कुमार,मुस्कान पाण्डेय, फ़िल्म अभिनेत्री,वर्तिका पटेल,डॉ. राकेश छोकर,डॉ राम कृपाल राय,डॉ. अमिताभ पाण्डेय, अविनाश शुक्ला,काजल यादव उमेश सिंह,डॉ मुस्तफा,डॉ.अमर नाथ जायसवाल,डॉ संतोष वर्मा,राजन सिंह सूर्यवंशी, डॉ. विनय श्रीवास्तव वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर ,दिव्या ज्योति,कृपा शंकर राय,गौतम पाण्डेय,सी.यम पाण्डेय, उमेश सिंह,डॉ नीरज गुप्ता,त्रियोगी नारायण पाण्डेय,बिसंभर पाण्डेय ,रविन्द्र गुप्ता,गंगा पाण्डेय, राजकुमार,गुरु,समीर ,डॉ रश्मि शर्मा,नीरज बाबा ई. मिन्नत गोरखपुरी,असीमिद ,शिवम,सर्वदेव शुक्ला,सत्यम,धर्म सिंह चौहान, सहित अन्य कलाकारों ने अपना किरदार निभाया।उप निरीक्षक रतन पाण्डेय ,राजेश कुमार सिंह राजन,सोमनाथ पाण्डेय,साहिल खान फ़िल्म निदेशक/अभिनेता ,राजा भाऊ सेठ ,केशव प्रसाद श्रीवास्तव ,विजय नारायण शुक्ला,डॉ एहसान अहमद ,सतीश चन्द्र शुक्ला एवं जितेंद्र सिंह का भी सहयोग रहा।
0 Comments