Ticker

6/recent/ticker-posts

शासन के निर्देशानुसार ज्ञानकुंज परिसर में मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस




सिकन्दरपुर, बलिया। (By. मोहम्मद इमरान खान)जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सिकंदरपुर क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र का अग्रणीय विद्यालय ज्ञान कुंज अकैडमी के परिसर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस सरकार के निर्देशानुसार मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गणों शिक्षणेत्तर कर्मचारी के साथ छात्र भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के 75वेन आयोजन पर समस्त क्षेत्र एवं देश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी सही मायने में उन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब तक होगी जब तक हम राष्ट्र और देशहित में अपना सही योगदान दें और ज्ञान कुंज अकैडमी इस दिशा में सदैव कार्य करते रहा है और आगे भी कार्य करता रहेगा।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पांडे ने अपने संबोधन में छात्रों और शिक्षकों को स्वतंत्रता के पर महत्व और उसकी उपयोगिता के संदर्भ में संदेश देते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है साथ ही अपनी संस्कृति और सभ्यता को जीवंत रखना बहुत ही आवश्यक है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने कार्यक्रम के अंत धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आजादी हमें अपने कर्तव्यों के प्रति पथ प्रदर्शक की प्रेरणा देती है और विश्वास दिलाती है कि राष्ट्र का विकास किए बिना कोई अपना विकास नहीं कर सकता है।

इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह जयप्रकाश तिवारी राजीव पांडे नीरज उपाध्याय आरपी सिंह राकेश पांडे विकास मिश्रा नेहा राय शीबा नाज, एवं समस्त शिक्षक गण एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments