सिकन्दरपुर, बलिया। (रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम)शासन का निर्देश है कि ट्रांसफार्मर फुंकने पर 48 घंटे के भीतर बदलकर आपूर्ति बहाल की जाए। विभागीय अफसर इसका दावा भी करते हैं, मगर हकीकत कुछ और ही है। बारिश के दिनों में फुंकने के बाद 48 घंटे तो दूर सप्ताहभर बाद भी ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा सके हैं।उक्त बातें कहीं हैं,नगर निवासी एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा नें।
उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत सिकन्दरपुर के मोहल्ला मिल्की स्थित 400 kv का ट्रान्सफार्मर पिछले तीन दिनों से जला पड़ा है,जिसकी वजह से मोहल्लेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।तथा आये दिन तार टूटने, व अन्य समस्या होती रहती हैं ।
उन्होंने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल लगाये जाने की अपील की है।
मोहल्लेवासियों को इस भीषण गर्मी में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ तार टूटने, फ्यूज उड़ने आदि की समस्या लगभग हर दिन होती रहती हैं ।
वहीं बाजार का ट्रांसफार्मर पिछले एक हफ्ते से जला पड़ा है, और मोबाईल ट्रांसफार्मर के सहारे बाजार की विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
आरोप है कि बिजली मिले या ना मिले बिल बराबर आता है, और विद्युत विभाग द्वारा मनमाना बिल भेज दिया जाता है,तथा सेटलमेंट के नाम पर वसूली की जाती है।
0 Comments