सिकन्दरपुर, बलिया। (रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम) बीते एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को मजबूर है,नगर के मोहल्ला मिल्की के निवासी। ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप है।
लोगों का कहना है कि दस दिन पूर्व 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर के जल जाने से 5 दिनों तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही,वहीं विभाग द्वारा जो ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, वह हीट करने के दौरान ही धुआं छोड़ने लगा।
दूसरे दिन विद्युत आपूर्ति जब चालू की गई तो
कुछ घंटे बाद ही ट्रांसफार्मर में खराबी आने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बताया कि इससे एक सप्ताह से बाद भी लोग परेशान चल रहे हैं। लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने के 48 घंटे बाद भी अभी तक विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया जिससे कि बिजली आपूर्ति चालू की जा सके।
लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में दिन तो किसी तरह कट जा रहा है मगर रात में नींद नहीं पूरी हो पा रही है। मच्छरों के कारण पूरी रात जागकर बिताना पड़ रहा है। हालत यह हो गयी है कि लोगों का मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों का संपर्क भी टूट जा रहा है।
लोगो का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई साहब का नम्बर अधिक्तर समय स्विच ऑफ ही रहता है।
0 Comments