Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीo एसo एo से की नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर भुगतान की मांग



   बलिया।।  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) ने बीoएसoएo महोदय बलिया के समक्ष नवनियुक्त अध्यापकों के एरियर और सत्यापन से संबंधित अपना ज्ञापन सौंपा। राoशैoमo  के जिला संयोजक श्री राजेश सिंह का कहना है कि शासन के निर्देश के क्रम में शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के उपरांत भी नवनियुक्त शिक्षकों का लगभग नौ महीनों से लंबित पड़े अवशेष वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है जिस वजह से हमारे नवनियुक्त शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जो बहुत ही खेदजनक है |



 श्री राजेश सिंह ने बताया कि इस कोरोना महामारी और बढ़ती महंगाई के बीच नवनियुक्त शिक्षकों का इतने महीनों से लंबित पड़े अवशेष वेतन का भुगतान न हो पाना उन सभी शिक्षकों के साथ अन्याय होने जैसा है |

नवनियुक्त शिक्षक अकीलुर्रहमान खान ने बताया कि लगभग सभी विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि पूर्वांचल विश्वाविद्यालय, जौनपुर से अभी तक सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जिस वजह से हम नवनियुक्तों को एरियर भुगतान हेतु समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | माननीय बीoएसoएo महोदय बलिया से करबद्ध निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर सत्यापन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। 

        राoशैoमo के जिला संयोजक श्री राजेश सिंह ने बताया कि अगर नवनियुक्त अध्यापकों के अवशेष वेतन का भुगतान और सत्यापन का कार्य शीघ्र ही नहीं हुआ तो राoशैoमo अपनी अगली कार्यविधि के लिए बाध्य होगा |

इस मौके पर अकीलुर्रहमान खान, मृदुल पाण्डेय, नीरज उपाध्याय, पुष्पेंद्र सिंह, रामाशीष यादव, कृष्णानंद पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह, अमरेंद्र बहादुर सिंह, बृजेश राम, कविता सिंह, संजीव सिंह, प्रवीण राय, सिद्धार्थ सिंह, रोहित सिंह, उत्कर्ष सिंह, विजेंद्र पांडे, अजीत वर्मा, सर्वेश वर्मा व अखिलेश ठाकुर इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।

 बलिया डेस्क 

Post a Comment

0 Comments