सिकन्दरपुर, बलिया।। थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद तमंचा व 01 अदद चाकू बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना सिकंदरपुर के प्र0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह, के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 काली शंकर तिवारी पुलिस चौकी कस्बा सिकन्दरपुर, मय फोर्स द्वारा 03 अभियुक्तों 1. अजय शर्मा पुत्र छोटू शर्मा निवासी मोहल्ला मिल्की कस्बा सिकंदरपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया 2. वीरेंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय घोड़ा राजभर निवासी मोहल्ला मिल्की कस्बा सिकंदरपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया 3. अनिल कुमार उर्फ राजा राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी चकखान थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया,को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.07.2021 समय 10.45 बजे सुबह मानापुर तिराहा सिकन्दरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद तमंचा व 01 अदद चाकू बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिकन्दरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
*नोटः-* बरामद हुई मोटरसाइकिलों के संबंध में थाना सिकंदरपुर में पूर्व से ही मु0अ0सं0-146 /2021 धारा 379 भादवि तथा मु0अ0सं0-147 / 2021 धारा 379 भादवि का अभियोग (चोरी होने पर) पहले से पंजीकृत था ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0-148/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकंदरपुर बलिया बनाम (अजय शर्मा)
2. मु0अ0सं0-149/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकंदरपुर बलिया बनाम (वीरेंद्र राजभर)
*अनावरित अभियोग-**
1. मु0अ0सं0-146 /2021 धारा 379 भादवि थाना सिकंदरपुर बलिया ।
2. मु0अ0सं0-147 / 2021 धारा 379 भादवि थाना सिकंदरपुर बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. अजय शर्मा पुत्र छोटू शर्मा निवासी मोहल्ला मिल्की कस्बा सिकंदरपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया
2. वीरेंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय घोड़ा राजभर निवासी मोहल्ला मिल्की कस्बा सिकंदरपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया
3. अनिल कुमार उर्फ राजा राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी चकबान थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया
*बरामदगीः-*
1. 02 अदद मोटर साइकिल चोरी की रजि0 नं0- (1) UP-60 AE-6647 (2) UP-57 AA-3317
2. 01 अदद तमंचा .12 बोर
3. 01 अदद चाकू
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 श्री कालीशंकर तिवारी प्र0चौ0 कस्बा सिकंदरपुर थाना सिकंदरपुर बलिया मय फोर्स ।
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम
0 Comments