रिपोर्ट- मु० सरफराज,बलिया ब्यूरो
बलिया।। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा रतसर की प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद पौधरोपण महा अभियान के अंतर्गत किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रक्सा, रतसर के प्रांगण में दिनांक 05.07.2021 को 20 पौधों का पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo अशोक कुमार सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीद्वय डॉo राजीव कुमार सिंह, डॉoअनिल कुमार पांडे, डॉoअभय नाथ सिंह,डॉoरुदल कुमार सिंह, विकास सिंह, डॉo अश्वनी कुमार पांडे, अर्सलान अहमद, अमित कुमार पांडे जितेंद्र कुमार सिंह एवं रोवर्स तथा रेंजर्स के प्रभारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भी पौधरोपण करते हुए कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग प्रदान किया ।
0 Comments