Ticker

6/recent/ticker-posts

नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाला व पाक्सो एक्ट का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

 



प्रेस नोट थाना- हल्दी जनपद-बलिया

दिनांकः- 29.07.2021

नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाला व पाक्सो एक्ट का वाँछित अभियुक्त को हल्दी थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया डॉ0 विपिन ताडा* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी के महाअभियान के क्रम में थाना हल्दी पुलिस को मिली सफलता ।

            आज दिनांकः- 29.07.2021 को *उ0नि0 अमरजीत यादव* थाना हल्दी से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र करते हुए हल्दी तिराहे पर पहुँचे वहां पर का0 रामअवतार पटेल, रि0का0 विष्णु प्रताप पूर्व से ड्यूटी पर मौजूद थे कि *थानाध्यक्ष हल्दी श्री राज कुमार सिंह* मय हमराह फोर्स के हल्दी चट्टी पर पहुचें थानाध्यक्ष हल्दी अपने कर्मचारियों से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने व वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि *मु0अ0सं0 - 89/2021 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पवन पटेल पुत्र शिवजी पटेल निवासी जवही बबुरानी थाना हल्दी जनपद बलिया* जो पेट्रोल पम्प भरसौता से 100 मीटर आगे गायघाट से पहले बलिया से बैरिया को जाने वाले मेन रोड के किनारे मौजूद है तथा कहीं जाने की फिराक मे है कि सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष महोदय के साथ उ0नि0 अमरजीत यादव व हल्दी चट्टी पर मौजूद कर्म0गण व हमराहीयान के साथ मय मुखबीर के बताये गये स्थान की तरफ आगे बढ़ा गया कि कुछ दूर चलने के पश्चात मुखबीर ने दूर से इशारा करके बताया की साहब वही ब्यक्ति है और हट बढ़ गया । कि सभी पुलिस कर्मी हिकमत अमली से पास जाकर एकबारगी दबिश देकर उक्त व्यक्ति को  पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम *पवन पटेल पुत्र शिवजी पटेल निवासी जवही बबुरानी थाना हल्दी जनपद बलिया* बताया पकड़ा गया उपरोक्त व्यक्ति मु0अ0स0 89/2021 धारा 354क, 504,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त है, की इत्मिनान होने पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 09.45 सुबह बजे हिराशत पुलिस में लेकर चालान माननीय न्यायालय किया गया । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*

1. पवन पटेल पुत्र शिवजी पटेल निवासी जवही बबुरानी थाना हल्दी जनपद बलिया 

*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समय-* भरसौता पेट्रोल पम्प से 100 कदम आगे बहदग्राम भरसौता थाना हल्दी बलिया व फासला 1 किमी पूर्व, दिनांक-29.07.2021 समय-09.45 बजे

*संबन्धित अभियोग-* 

1. मु0अ0स0 89/2021 धारा 354क, 504,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना हल्दी बलिया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम :-

1. थानाध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह थाना हल्दी बलिया ।

2. उ0नि0 श्री अमरजीत यादव थाना हल्दी बलिया ।

3. का0 रामअवतार पटेल थाना हल्दी बलिया ।

4. रि0का0 विष्णु प्रताप थाना हल्दी बलिया ।

5. का0 अरविन्द कुमार थाना हल्दी बलिया ।

6. रि0का0 अंगद कुमार थाना हल्दी बलिया ।


*सोशल मीडिया सेल*

  *बलिया पुलिस*


 रिपोर्ट- सन्तोष तिवारी 

Post a Comment

0 Comments