Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न




 हल्दी बलिया।। विकास खण्ड बेलहरी के  सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को ग्राम प्रधान संघ बेलहरी के अध्यक्ष पद का चुनाव मौके पर मौजूद प्रधानों के बीच सम्पन्न हुआ।जहाँ नंदपुर गांव के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पाण्डेय को प्रधान संघ बेलहरी का अध्यक्ष चुना गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरसौता गांव के प्रधान प्रतिनिधि रामप्रताप  सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष सीताकुंड प्रधान ओमप्रकाश खरवार, महामंत्री पुरास प्रधान प्रतिनिधि विद्या सागर खरवार, कोषाध्यक्ष मुड़ाडीह ग्रामसभा के प्रधान संतोष कुमार पासवान को चुना गया।इस दौरान  प्रधान नागेंद्र प्रताप सिंह,जानकी देवी, प्रधान प्रतिनिधि सनोज राम,अखिलेश यादव,शिवपूजन राम आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर दर्जनभर ग्राम प्रधानों ने इस चुनाव को एकसिरे से नकारते हुए दूसरा तारीख निर्धारित करने की बात कहकर चुनाव में भाग नहीं लिये।चुनाव सम्पन्न होने के बाद ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे प्रधानों ने कहा कि हम लोगों को चुनाव से संबंधित कोई सूचना नहीं थी इस लिए हम लोग दूसरा डेट निर्धारित करेंगे।


 रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी 

Post a Comment

0 Comments