हल्दी,बलिया। बासडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव का पुरवा स्वंयवरछपरा निवासी 38 वर्षीय महिला की विजली के जद में आने से सोमवार की शाम मौत हो गई।बताया जा रहा है कि उसके छत पर से बिजली का तार गुजरा है,किसी कार्य वश व छत पर गई थी।
बिगहीं गांव का पुरवा स्वंयवरछपरा निवासी राजेश कुमार यादव की पत्नी मीना 38 किसी कार्यवश छत पर गई थी,उसके छत से होकर बिजली का तार गुजरा है।जो छत पर स्थित लोहे के छड़ से टच कर गया था। जैसे ही छड़ के संपर्क में आई। विद्दुत की जद में आते ही गिर गई।आनन-फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।मृतका की तीन बच्चियां है पुत्र नहीं है,जो सभी सात साल से छोटी है।जो चित्कार मारकर बिलखती रही।
रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी
0 Comments