Ticker

6/recent/ticker-posts

जो सरकार अभी चल रही है उस सरकार में ना नीति है ना प्लान है- नियाज अहमद



 By-इमरान खान, सार्थक राय 

 सिकन्दरपुर, बलिया।
रविवार की दोपहर को स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर स्थित श्री जगरनाथ चौधरी मूर्ति स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में बड़े ही सादगी के साथ सदस्यता एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र भर के कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। 

  कार्यक्रम की शुरुआत श्री जगरनाथ चौधरी के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ की गई। 

तत्पश्चात नगर अध्यक्ष नियाज अहमद ने नए सदस्यों तथा सभी आगंतुकों का फूल माला से स्वागत किया। 

भरत चौहान जन अधिकार पार्टी , इसहाक अहमद सपा , गुड्डू राजभर,  श्रीमती दुर्गावती राय आदि लोगों नें पार्टी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। 

 इस मौके पर  नगर अध्यक्ष नियाज अहमद  ने कहा कि जो सरकार अभी चल रही है उस सरकार में ना नीति है ना प्लान है। इस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी है यही महंगाई और बेरोजगारी इस सरकार को ले डूबेगी और कल का आने वाला सरकार हमारे पार्टी हमारी प्रियंका दीदी का होगा। 

 भरत चौहान ने कहा की मैं जन अधिकार पार्टी में मंडल महासचिव था और मैं बलिया समेत चार चार जिलों में मैंने काम किया है। 

और संगठन कैसे बनता है यह मैं अच्छी तरह से जानता हूं मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी यह पुराने पार्टी है इसमें नौजवान साथी जब तक नहीं जुड़ेंगे पुराने पद्धति के लोगों को जब तक साथ में लेकर नहीं चलेंगे तब तक हमारी कांग्रेस पार्टी आगे चलने का कार्य नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा की आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा। उन्होंने कहा की आप अपने गांव में अपने आसपास सोनिया गांधी के नीतियों को बताएं 2022 में सरकार जरूर बनेगी । 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब आएगी तो सबको समान अधिकार मिलेगा महंगाई पर रोक लगाया जा सकता है। बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है आईए हम लोग एक साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को सत्ता शासन में ले जाकर बिगड़ी बात को बनाएं। 

 ब्लॉक अध्यक्ष हृदानंद पांडे  ने कहा की  हम लोग एक दूसरे के साथ जुड़े और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लोगों को बताने का कार्य करें। 

और अगले कार्यक्रम में हमारा लक्ष्य हो की उन सांप्रदायिक तत्व को रोकने के लिए जिन्होंने हमारे उत्तर प्रदेश को तोड़ने का कार्य किया है जिन्होंने हमारे उत्तर प्रदेश को लूटने का कार्य किया है। हम  उनको रोकने के लिए  एकजुट होकर लड़ाई करेंगे ।


 उक्त अवसर पर अमरनाथ गिरी, उमेश चंद्र राय, पंकज राय अजय कुमार राय बलवंत राय देवेंद्र पाण्डेय फिरोज अंसारी संतोष चौरसिया अजीत पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

 अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष हृदयानंद पाण्डेय,नें  तथा संचालन मदन यादव नें किया।  

Post a Comment

0 Comments