सिकन्दरपुर, बलिया।। बढ़ती महंगाई को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा रोकने में असफल होने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टेशन चौराहा से पैदल मार्च करते हुए तहसील में पहुंच महामहिम राज्यपाल के नाम से संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार राम नारायण वर्मा को सौपा गया ।
![]() |
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि बेतहाशा डीजल पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं गरीबों की थाली से दाल आदि खाने पीने का सामान दूर हो गया है लोगों में सरकार के प्रति निराशा है।
अगर सरकार बेतहाशा हो रही महंगाई को काबू नहीं कर सकती तो उसे शासन सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उसे इस्तीफा देकर आम चुनाव कराना चाहिए जिससे कि पता चल जाए कि अब आम जनता उसके साथ नहीं है। जनता और चुनाव का इंतजार कर रही है। प्रदेश हो या केंद्र सरकार दोनों में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।
उक्त अवसर पर कांग्रेसियों नें नगर के विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराया तथा तत्काल उन जन समस्याओं को दूर करवाने का आग्रह किया।
इस दौरान नियाज अहमद,उमेश चंद पांडेय,अशोक राय, पंकज राय,देवेन्द्रनाथ पांडेय,परशुराम राजभर,अमरनाथ राम, मिट्ठू सिंह, मदन यादव ,अमरनाथ गिरी, अजीत पांडे ,भारत चौहान, मनन सिंह ,फिरोज अंसारी, अनिल कुमार पांडे ,अजय राय, देवेंद्र नाथ पांडे ,इस्लाफ रहमानी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सार्थक राय
0 Comments