Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक प्रमुख चुनाव सम्पन्न


 रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी 

हल्दी,बलिया।।विकास खण्ड बेलहरी के ब्लाक मुख्यालय सोनवानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक प्रमुख का चुनाव शनिवार के दिन सम्पन्न हुआ।

जिसमें शशांक शेखर 39 तथा आदर्श प्रताप सिंह  को 26 मत मिला।इस तरह 13 मतों से शशांक शेखर तिवारी ने जीत दर्ज किया।।चुनाव की समाप्ति तक दोनों पक्ष के कद्दावर नेता डटे रहे।भीड़ को नियन्तत्रित करने के लिए सुरक्षा के लिए हल्दी थानाघ्क्ष सहित कइ थाने की फोर्स और पीएसी वाले डटे रहे।


Post a Comment

0 Comments