Ticker

6/recent/ticker-posts

हफ्ते दिन से जला ट्रान्सफार्मर पुरा गांव हुवा अंधकार मय, गर्मी भरी उमस मे जनता की हाल बेहाल



ग्रामीणों ने किया जला ट्रान्सफार्मर अविलंब ठीक कराने की मांग

बलिया● प्रायः कुछ भाजपा नेता कहते है कि मेरी सरकार  मे अधिकारी और कर्मचारी पुरे मुस्तैदी से जनता के हित मे लगे है परन्तु धरातलीय वस्तु स्थिति कुछ और वयाँ करती है। अधिकारियों कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा का सच अगर जानना हो तो विद्युत उपकेंद्र रसडा सीमा क्षेत्र की ग्राम संवरा में लगा 100 हार्स पावर का ट्रांस फार्मर  जो विगत एक सप्ताह से  भी ज्यादा समय से जला पडा है।

 आज तक बन नही पाया, जिससे इस ऊमस भरी गर्मी मे ग्रामीणों की हालत बेहाल है।लाख दौड धूप अनुनय विनय के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूँ तक नही रेंग रही है। शाम होते ही पुरा गांव घोर अंधकार मे डूब साँय साँय करने लगता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध मे संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करने पर कहा जाता है कि बन जायेगा लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय से जले ट्रांसफार्मर को बदला नही गया, मात्र अधिकारियो द्वारा आश्वासन की घूँटी ही नसीब हो पाई है। जिससे ग्रामीणों मे भारी छोभ एवं आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग इसकी शिकायत ले.अपनी व्यथा से जब अधिशाषी अभियंता  बलिया अवगत कराया तो 'छोटे मियां तो छोटे मियाँ, बडे मियां भी सुभान अल्ला  निकले, को चरितार्थ करते हुए एक्सीएन ने ग्रामीणों से चालीस हजार रूपये सुविधा शुल्क की मांग कर दिया, असमर्थता व्यक्त करने पर उनके द्वारा कहा गया है तब दौडते रहे।परिशानी आपकी है,इससे बचने की लिए यह तो करना ही पडेगा।

सुधीर कुमार पाण्डेय प्रबंधक चंन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा मिथिलेश पाण्डेय सदस्य क्षैत्र पंचायत अंजनी कुमार सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, राजसिंह, धर्मेंद्र सिंह, अभिनव आदि ने माननीय मंत्री और एमडी विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रान्सफार्मर को अविलंब बनवाने की माँग की है।

 बलिया डेस्क 

Post a Comment

0 Comments