नगरा बलिया।। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का टोटा बना हुआ है आठ चिकित्सकों की जगह दो चिकित्सक कार्यरत है जो मरीजों को देखते हैं । 2009 में तत्कालीन विधायक सनातन पांडे आनन फानन में अस्पताल को चालू करवाया।
फार्मासिस्ट दो है,जो कार्यरत हैं चपरासी और स्वीपर नहीं है,जिससे सफाई का काम नहीं हो पा रहा है। अस्पताल पर गंदगी का भरमार है,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का है लेकिन एक बेड भी अभी चालू नहीं है ।
जिससे क्षेत्र के मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है मरीजों को 40 किलोमीटर दूर बलिया मऊ देवरिया को जाना पड़ता है। जिससे समय के साथ साथ धन का भी नुकसान होता है ।
अगर इस अस्पताल को समुचित व्यवस्था कर के चालू कर दिया जाए तो आसपास के क्षेत्रों सहित अन्य जगहों के मरीज आसानी से दवा करा सकते हैं ।
विडंबना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य के होते हुए भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चालू है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी सुविधाएं कर दी जाए तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कोई आवश्यकता ही नहीं होगी।
एक किलोमीटर में दोअस्पताल होने से सुविधा नहीं मिल पाती है । दोनों अस्पताल को एक जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिफ्ट कर दिया जाए तो मरीज के साथ साथ अन्य कार्यक्रम हो सकेगा।
यहां तक की इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परघायल को पट्टी करना हो तो पट्टी का अभाव है ।
साधारण दवा तो मिल जाती है,जब अच्छी दवा की जरूरत होती है तो बाहर से खरीदना पड़ता है इस अस्पताल पर पूर्व विधायक सनातन पांडे तथा पूर्व विधायक गोरख पासवान के साथ-साथ विधायक धनंजय कनौजिया सहित प्रदेश के मंत्री भी निरीक्षण कर चुके हैं।
लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। चौकीदार भी नहीं है जिससे अवांछनीय तत्व अस्पताल के सामान का क्षति पहुंचाते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए भी रास्ता संकीर्ण है। अस्पताल में विद्युत आपूर्ति बंद है। जिससे पंखा बल्ब नहीं जलता है। अंधेरा छाया रहता है,चारदीवारी भी नही है।
चिकित्सक कर्मचारियों के रहने के लिए आवास बना है लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा हस्तांतरित नहीं किया गया है। जिससे चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारी बाहर रहने को मजवूर है।
इस संबंध में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बिजली सहित अन्य समस्याएं 1 महीने के अंदर सही कर दी जाएगी जहां तक चिकित्सकों की तैनाती का मामला है वह राज्य मुख्यालय लखनऊ से होता है सरकार जब चाहेगी तभी चिकित्सकों की नियुक्ति होगी।
0 Comments