सिकन्दरपुर, बलिया।। थाना क्षेत्र के बाजार मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह सवारी लेकर बिल्थरा से आ रही टेंपो में सामने से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे टेंपो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।
इस दौरान टेंपो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मिली जानकारी के अनुसार संदीप शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी घोसी बिल्थरा रोड से सिकंदरपुर टेंपो चलाने का कार्य करते थे आज सुबह जब वह हल्दीरामपुर से अपने टैंपू में यात्री को ला रहे थे तभी सिकंदरपुर नगरा मोड़ के आगे तेल टंकी के सामने तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया और फरार हो गया , टेंपो में मौजूद यात्री जिनका नाम रामचीज उम्र 65 वर्ष व चालक संदीप शर्मा उम्र 40 वर्ष घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया जहां संदीप शर्मा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक में जिला अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्ट- सार्थक राय
0 Comments