नवानगर, बलिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर अध्यक्ष नियाज अहमद के नेतृत्व में कस्बा के नगरा मोड़ से महंगाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस दौरान वरिष्ठ नेता नियाज अहमद ने कहा कि आम जनता महंगाई से कराह रही है सरसों तेल की कीमत ₹200 प्रति किलो हो गया है अन्य खाने-पीने के सामानों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है और प्रदेश व केंद्र की सरकार इसे रोकने में विफल है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है कहां की आने वाला समय कांग्रेस का है सपा बसपा और भाजपा एक ही चट्टे बट्टे के थाली है यह आम जन का भला नहीं कर सकते इनको केवल अपने राजनीति से मतलब है।
इस दौरान डॉक्टर मदन यादव देवेंद्र पांडे अजीत कुमार पांडे आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-सार्थक राय
0 Comments