Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से एक ही बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल



सिकन्दरपुर, बलिया। बलिया मार्ग पर खेजूरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से एक ही बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 


शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत सिकंदरपुर के मोहल्ला मुड़िया पुर निवासी हमीद 45 पुत्र स्व. मुस्ताक खान,अवधेश 44 पुत्र दीनानाथ मास्टर ,महेश राजभर 34 पुत्र शिवनाथ राजभर उर्फ पतलू खेजूरी थाना क्षेत्र के जिगिड़सर गांव से एक ही बाईक पर सवार होकर वापस सिकंदरपुर आ रहे थे। 

वह जैसे ही खेजूरी मोड पार करके आगे बढ़े कि अचानक बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे उस पर सवार तीनों लोग सड़क किनारे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि स्कार्पियो सवार वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजूरी पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अवधेश 44 की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।


रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments