Ticker

6/recent/ticker-posts

इस बीडीसी सदस्य ने किया अपना वादा पूरा

 


रिपोर्ट रंजय कुमार सिंह

बलिया:- ग्राम सभा पिलुई के वार्ड नंबर 8 से 15 के बी डी सी रवि कुमार शर्मा ने किया हुआ वादा को सच में तब्दील किया।


ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश जनपद बलिया ग्राम सभा पिलुई के वार्ड नंबर 8 से 15 के बी डी सी रवि कुमार शर्मा ने अपने  बी डी सी चुनाव में ग्राम वासियों को वादा किए थे की अगर मैं जीत जाता हूं तो अपने गांव के लिए सभी गरीब लोगों के लिए शादी समारोह से लेकर अन्य सभी प्रोग्राम के लिए बर्तन सेट बिना किसी चार्ज के फ्री में दूंगा । रवि कुमार शर्मा ने वैसे ही किया।बर्तन सेट पूरे तरीके का बर्तन सेट गैस चुला आदि खरीद कर गांव को लोगों को सौंपा । 

जिसका उद्घाटन ग्राम सभा पिलुई    चट्टी पर अपने आवास पर किया इस प्रोग्राम का मुख्य अतिथि माननीय कुंवर विजय सिंह पप्पू जी फीता काटकर उद्घाटन किया तथा रवि कुमार शर्मा उनके पिता तथा ग्राम वासियो द्वारा कुंवर विजय सिंह पप्पू जी को फूल माला तथा बाजा के साथ जोरदार स्वागत किया गया तथा माननीय कुंवर विजय सिंह पप्पू जी ग्राम सभा पिलुई  के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा । 

रवि कुमार शर्मा ने बताया कि बर्तन खरीदने का सहयोग कुंवर विजय सिंह पप्पू जी का अहम सहयोग रहा  इसके लिए मैं अपने तहे दिल से शुक्रिया करता हूं। हमारे कहने से हमारे गांव के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किए रवि कुमार शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में भी हम वैसे ही सामाजिक कार्य करते रहेंगे। 

आपको बताते चलें कि यह ग्राम सभा पिलुई के लिए इतिहासिक कार्यक्रम रहा जो कि अभी तक किसी प्रत्याशियों ने ऐसा कार्य नहीं किया जो  कार्य बी डी सी प्रत्याशी रवि कुमार शर्मा ने किया जो कि काबिले तारीफ है।

इस मौके पर कुंवर विजय सिंह पप्पू जी के साथ आये सम्मानित लोग कृष्णा यादव उर्फ बुड्ढा जी, शिवजी यादव ,डॉ राजेश राजभर, नसीम भाई, गोपाल जी, कन्हैया सिंह, सतनारायण पटेल (बी डी सी) बृजेश सिंह इन सभी अतिथियों को भी जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर सभी बी डी सी रवि कुमार शर्मा, सोनू शर्मा, बबलू शर्मा ,गोलू शर्मा ,भोला वर्मा ,कृष्णा सिंह, सूरज शर्मा, भोला शर्मा, सूर्य प्रकाश ठाकुर ,छोटू सिंह ,रवि चौहान ,जन्मेजय चौहान ,सतीश प्रजापति, गंगा प्रसाद, विनय सिंह, सुशील वर्मा ,जय प्रकाश वर्मा ,अंजनी प्रजापति ,लक्ष्मण वर्मा, राम भवन, अवधेश ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, अमर शर्मा, अशोक शर्मा, शिवजी राजभर आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments