बलिया। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आनंद चौधरी को विजयी घोषित किया गया। जिलाधिकारी न्यायालय में हुए मतदान और मतगणना के तुरंत बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने आनंद को विजेता होने का प्रमाण पत्र दिया। निर्वाचन में कुल 58 मतदाताओं में 57 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें आनंद चौधरी को 33 और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया यादव को 24 वोट मिले।
इस तरह से आनंद चौधरी 9 मतों से विजयी घोषित किए गए.
प्रमाण पत्र देने के बाद जिलाधिकारी ने आनंद चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से जिले के विकास को गति प्रदान करें।
इस चुनाव को लेकर भाजपा और सपा दोनों की तरफ से ही दावा किया जा रहा था कि बहुमत उनके साथ है लेकिन नतीजा समाजवादी पार्टी के पक्ष में रहा.
खास बात यह है कि सपा और भाजपा दोनों के ही उम्मीदवारों ने उसी दिन पार्टी ज्वाइन की थी और इसके बाद उन्हें उम्मीदवार बना दिया गया था. बीजेपी की सुप्रिया चौधरी सुभासपा से भाजपा में आई, वह वार्ड नंबर 48 से जिला पंचायत सदस्य बनी थीं. सपा के आनंद चौधरी की बात करें तो, वह पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के बेटे हैं. आनंद चौधरी वार्ड नंबर 45 से जिला पंचायत सदस्य हैं. उनकी उम्मीदवारी तय होने के बाद पिता अंबिका चौधरी ने बसपा से इस्तीफा दे दिया था और तबसे वह सपा के खेमे में हैं.
बलिया में सपा के आनंद चौधरी और भाजपा की सुप्रिया चौधरी के बीच सीधा मुकाबला था. बलिया सीट बीजेपी और सपा दोनों के लिए ही साख का सवाल थी क्योंकि ये मंत्री उपेन्द्र तिवारी का क्षेत्र है. पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी की प्रतिष्ठा बी दांव पर थी क्योंकि वह बसपा छोड़ चुके थे.
उपेंद्र तिवारी और अंबिका चौधरी के बीच पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त जुबानी जंग भी चल रही थी. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजियां की थीं. बीजेपी ने तो सपा पर जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप तक लगा दिया.
डेस्क न्यूज़
0 Comments