Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह का बलिया आगमन 5 जुलाई को



बलिया।।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष/ पूर्व शिक्षक विधायक श्री चेत नारायण सिंह का बलिया आगमन 5 जुलाई 2021 दिन सोमवार को हो रहा है।


 वे कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में पूर्वान्ह 11:00 बजे से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे तथा बैठक को संबोधित करने के बाद 3:00 बजे शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात करेंगे एवं जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में वार्ता करेंगे। 

जिला विद्यालय निरीक्षक के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी बलिया से प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगे तथा जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। 

इस आशय की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण गुट) के  जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जनपद के माध्यमिक शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments