Ticker

6/recent/ticker-posts

नदी में नहाते समय पांव फिसल कर डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत




 सिकन्दरपुर, बलिया।।  सिकन्दरपुर निवासी 15 वर्षीय किशोर की फैजा बाद के किछौछा शरीफ में बिलाई बीबी के रौजा के समीप नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई,पुलिस नें पंचनामा करके लाश परिजनों को सौंप दी। 

मृतक अरमान

नगर के मोहल्ला चांदनी चौक निवासी मोख्तार अंसारी की बड़ी पुत्री तमन्ना परवीन फैजाबाद के किछौछा शरीफ में अपने दो जुड़वा भाई अरमान 15,फरहान 15 तथा बुवा के लड़के मेराज को लेकर झाड़ फूंक कराने के लिए भाड़े के मकान में रहती है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बकरीद त्यौहार के बीत जाने के बाद शुक्रवार की शाम को सभी किछौछा पहुंचे थे , तथा शनिवार की दोपहर को तीनों भाई दरगाह शरीफ से कुछ दूरी पर बिलाई बीबी के रौजा के समीप बह रही नदी में नहा रहे थे कि अचानक अरमान 15 का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया उसको बचाने गया फरहान भी जब डुबने लगा तब स्थानीय लोगों नें नदी में कूद कर किसी तरह फरहान की जान बचाई जबकि घण्टे भर खोजबीन करने पर भी अरमान का कुछ आता पता नहीं चला। घटना की खबर सुनकर मृतक के परिवार में रोना पीटना शुरू हो गया।

वहीं शनिवार की शाम को 6 बजे स्थानीय युवाओं की मदद से लाश को बाहर निकाला जा सका ।

शनिवार को ही देर रात को परिजन उसकी  शव को लेकर घर पहुंचे। 

रविवार को सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस नें पंचनामा करके शव को परिजनों के हवाले कर दिया।


 रिपोर्ट-अब्दुल सलाम 

Post a Comment

0 Comments