प्राप्त जानकारी के अनुसार लीलकर गांव में स्थित सरकारी ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर विगत 22 दिनों से जला हुआ था जिसकी शिकायत टोल फ्री नंबर व कस्टमर केयर पर भी उपभोक्ताओं द्वारा की जा चुकी थी ।
बावजूद इसके बिजली विभाग की लापरवाही से अब तक उक्त ट्रांसफार्मर को नहीं लगाया गया जिससे आजिज आकर उपभोक्ताओं ने गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र सिकन्दरपुर पहुंच जेई को बंधक बनाया किसी तरह उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद ट्रांसफार्मर लगने का आश्वाशन पर ग्रामीणों ने जेई को छोड़ा ।
इस दौरान उपस्थित गांव वासियों ने बताया कि विगत 22 दिनों से लगातार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है जबकि उसके बाद के जले ट्रांसफार्मरों को सुविधा शुल्क लेकर लगा दिया जा रहा है इस दौरान मनोज राय, राजू मिश्रा ,रामजन्म बिंद, पिंटू राय ,रामबचन बिंद, बंटी बिंद, टुनटुन बिंद ,सत्यदेव बिंद , आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम/सार्थक राय
0 Comments