Ticker

6/recent/ticker-posts

आप कार्यकर्ताओ ने बघुडी अस्पताल के खिलाफ सौपा ज्ञापन





 सिकन्दरपुर,बलिया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुडी पर डॉक्टरों की लापरवाही व अस्पताल पर कर्मचारियों के उपलब्ध न होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।


 दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में चल महामारी के बाद भी बघुडी अस्पताल पर कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो रहा है । जिससे स्थानीय क्षेत्र में हजारों की जनसंख्या प्रभावित हो रही है। और लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र बघुडी पर डॉक्टर की तैनाती होने के बाद भी अस्पताल में कोई कर्मचारी भी समय से उपस्थित नहीं रहता है।

 जिससे ग्रामीणों को सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं मांग किया कि अगर 15 दिन के अंदर अस्पताल पर डॉक्टरों की उपलब्धता नहीं सुनिश्चित हुई तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 15 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बधुड़ी पर धरना प्रदर्शन आयोजित करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ,विजय शंकर राजभर, सैयद, मोहम्मद गौस , आजम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


 रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम 

Post a Comment

0 Comments