Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को सौंपा पत्रक



 बलिया, उत्तर प्रदेश।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण गुट)के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीपीएफ लेखा शीर्षक 8338 के अंतर्गत जमा धनराशि दिनांक 1-04- 2002 से अद्यतन ब्याज की  गणना आडिट टीम से करा कर मांग विषयक सूचना का प्रेषण के संबंध में पत्रक सौंपा।

   


     अरुण कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष / पूर्व शिक्षक विधायक श्री चेत नारायण सिंह के प्रयास से जनपद बलिया के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीपीएफ की जमा धनराशि पर 2002-03 से लगायत वर्ष 2018- 19 तक ₹679242038(सड़सठ करोड़ बानबे लाख बयालीस हजार  अड़तीस रूपये ) शासन से स्वीकृत हो चुका था। लेकिन कोविड-19 के कारण धनराशि शासन द्वारा निर्गत नहीं की जा सकी। पुनः श्री चेत नारायण सिंह ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा सचिव से वार्ता की जिसका संज्ञान लेते हुए शासन ने शिक्षा निदेशक से पुनः वर्ष 2002-03 से अब तक ब्याज की गणना का रिपोर्ट मांगा है। जिसके अनुपालन में शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया से अपने पत्र दिनांक 25 -06 - 2021 द्वारा ब्याज का अद्यतन आगणन  ऑडिट टीम से करा कर रिपोर्ट मांगा है।

      इस संबंध में अरुण कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक से आग्रह किया कि शिक्षा निदेशक द्वारा निर्धारित तिथि 30 जून तक आॅडिट टीम से ब्याज का आगणन करा कर भेजने की कृपा करें ताकि जनपद के  शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के जीपीएफ के भुगतान की समस्या का समाधान हो सके।  जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने कार्यालय के लेखाकार महातम प्रसाद को तुरंत आदेशित किया कि आज ही ब्याज का आगणन करा कर निर्धारित तिथि 30 जून तक रिपोर्ट भेजें।


डेस्क न्यूज

Post a Comment

0 Comments