नवानगर,बलिया। कोई भी व्यक्ति अपने नौकरी से रिटायर होता है लेकिन वह अपनी जिंदगी में अपने कर्मों की बदौलत लोगों को सहयोग प्रदान करते रहता है उक्त बातें उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने तहसील परिसर के सभागार में आयोजित रजिस्टार कानूनगो दयानंद चौरसिया के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने जीवन में किए गए कार्यों की बदौलत हमेशा याद किया जाता है जिससे कि उसके दिखाए गए रास्ते पर चलकर उनके पीछे के लोग आगे बढ़ने का काम करते हैं।
किस तरह से रजिस्टार कानूनगो दयानंद चौरसिया ने अपने प्रशासनिक दायित्व को पूरा करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक किया है,ऐसे लोग शायद ही मिलते हैं जो परमार्थ के लिए कार्य करते हैं।
कहा की आज का दिन थोड़ा भावुक भी है क्योंकि ऐसे साथी हम लोगों को छोड़कर के जा रहे हैं जिनका अनुशासनमय जीवन अपने आप में ही किसी संगठन के लिए उचित उदाहरण है हमें इन से प्रेरणा लेना चाहिए । इनके पास बहुत संवेदनशील पटल थे जो मानव संवेदना को अभिव्यक्त करते हैं।
उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने कहा की रजिस्टार कानूनगो दयाशंकर चौरसिया जी ने अपने कार्य को पूरी निष्ठा और इमानदारी से किया । उन्होंने कहा की वह उनके के लिए दीर्घायु और स्वस्थ शरीर की कामना करते है।
उक्त अवसर पर रजिस्टार कानूनगो दयानंद चौरसिया नें तहसील परिसर में 21 पौधों को लगाया। तथा तहसील परिसर को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया।
अपनें सम्बोधन में रजिस्टार कानूनगो दयानंद चौरसिया ने अपने बात को सबसे पहले गायत्री मंत्र से शुरू किया और सभा मे मौजूद उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सिकन्दरपुर को एवं उपस्थित सभी लोगों को प्रणाम किया और उन्होंने बताया की जब वह सातवीं कक्षा में थे तो उनसे किसी ने अंग्रेजी में पूछा की "व्हाट इज योर एम" उन्होंने बताया की गांव का आदमी उतना अंग्रेजी कहां बोल पाता है तभी भी उन्होंने बताया कि मेरे दिमाग में तुरंत जवाब आया कि देश सेवा। और देश सेवा के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म मिल गया लेखपाल का और तहसीलदार बनने के बाद इसमें विभिन्न अंगों से जुड़े रहना पड़ता है उसके हर दुख सुख में कमा आना पड़ता है तो मुझे बहुत अच्छा प्लेटफार्म मिल गया लेखपाल का मैं जहां भी रहा मुझे लगा कि यहाँ सभी लोग मेरे फैमिली मेंबर जैसे हैं। यह कहते हुए उन्होंने शांति पाठ के साथ सभा का समापन किया।
इस दौरान तहसीलदार राम नारायण वर्मा राधेश्याम प्रसाद, जैनुद्दीन, रितेश सिंह, परवेज अहमद,विजय कुमार सिंह,प्रेम नारायण सिंह, उदय नारायण सिंह, कमलेश पासवान, विनय यादव, राकेश चौरसिया,पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल लेखपाल प्रज्ञेश चौरसिया समेट तहसील के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने तथा संचालन कमलेश पासवान ने किया।
रिपोर्ट-सार्थक राय
0 Comments