Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली में रिसर्च एसोसिएट के पद पर चयनित होकर,बलिया के इस बेटी नें बढ़ाया जिले का मान



 डेस्क न्यूज़।। 

सिकन्दरपुर, बलिया। किसी चीज को पाने में अगर पूरी शिद्दत से मेहनत की जाए तो सफलता आखिर मिल ही जाती है।

जी हां बलिया जनपद के​​​​​ सिकन्दरपुर,तहसील  क्षेत्र के ग्राम सभा *जमुई* निवासी श्री रविअंश कुमार राजभर की होनहार बेटी "कुमारी रीवा" का चयन *भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली* में रिसर्च एसोसिएट के पद पर हुआ है। 

इनकी प्राथमिक शिक्षा भारतीय विद्यापीठ प्ले वे स्कूल सिकंदरपुर व सेकेण्डरी शिक्षा ज्ञानकुंज अकादमी बंशी बाजार बलिया से हुई।

 इस कामयाबी से पूरा परिवार और गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। 



कुमारी रीवा, नें बलिया24न्यूज़ से टेलीफोनिक वार्ता में बताया है कि मेरे लिए ये बेहद ही खुशी का पल है, पूरा परिवार बेहद खुश है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। अपने गोल को अचीव करने के लिए लगातार मेहनत करते रहें। सफलता खुद व खुद आपके पास आएगी। यानि आपको परिश्रम का फल जरूर मिल ही जाएगा। 

उसने ये भी कहा की इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मेरे माता पिता व गुरुजनों का बहुत बड़ा योगदान रहा !

वहीं रीवा के माता पिता जो कि अपना खुद का निजी विद्यालय चलाते हैं,कुमारी रीवा भी जिस विद्यालय की छात्रा रह चुकी है। उन्होंने नें बताया कि रीवा बचपन से ही किताबों में डूबी रहती थी तथा कहीं फालतू में घूम फिर कर अपना समय व्यर्थ नहीं करती थी।हर समय अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगती थी।

बहुत ही मेहनत और लगन से पढ़ाई करती थी, तथा सदैव ये बात कहती थी कि मुझे कुछ अलग और बड़ा काम करना है।और आज उसकी मेहनत और लगन रंग लाई है जिसका हम दोनों पति पत्नी को गर्व है कि हमारी बिटिया नें अपनी मेहनत और शिक्षा के बदौलत हमारा मान बढ़ाया है।

Post a Comment

0 Comments