नवानगर, बलिया। मंगलवार की शाम को थाना क्षेत्र के नरहनी ढाले के समीप सड़क चौड़ीकरण में बोल्डर लदा ट्रक (up65 GT3555) ले जाते समय असंतुलित होकर पलट गया घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक ड्राइवर बाल-बाल इस घटना में बच गया है।
नवरतनपुर से बसारीखपुर को जाने वाली सड़क (बंधा) के चौड़ीकरण में ट्रक द्वारा बोल्डर लाया जा रहा था। कि अचानक नरहनी ढाले के समीप असंतुलित होकर पलट गया।
रिपोर्ट- सार्थक राय
0 Comments